Skip to main content
Prema Lahoria Real storys
26 जनवरी की शाम पंजाब पुलिस द्वारा किए गए एनकाउंटर में मोस्ट वांटेड विक्की गोंडर के साथ उसके दो साथी भी मारे गए थे, उन्ही में से एक है प्रेमा लाहौरिया. इसका रियल नेम प्रेम सिंह है. इसका जन्म 5 मई 1988 को हुआ था. इसके पिता इस दुनिया में नहीं है. इसके गांव में इसकी बड़ी खेती तथा 2-3 बड़े घर भी है. प्रेमा लाहौरिया और विक्की गौंडर की दोस्ती के बारे में परिवार वालों का कहना है कि दोनों स्कूल के समय से ही दोस्त थे.
पंजाब पुलिस को विक्की गौंडर और प्रेमा लाहौरिया के देर रात पंजाब-राजस्थान बॉर्डर स्थित अबोहर के हिंदुमलकोट में होने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने प्रेमा लाहौरिया को उसके साथियों के साथ घेर लिया. पुलिस से गिरा हुआ देखकर विक्की गौंडर और प्रेमा लाहौरिया ने अपने साथियों के साथ पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी हमला किया. दोनों ओर से काफी देर तक फायरिंग होती रही. इस फायरिंग में विक्की गौंडर और प्रेमा लाहौरिया मौके पर ही मारे गए. इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी बलवीर सिंह तथा कृपाल सिंह भी घायल हो गए थे.
दोस्तों इस एनकाउंटर के बाद शेरा खुब्बन ने फेसबुक पोस्ट के जरिए पुलिस को चुनौती देते हुए चेतावनी दी है, और लिखा है कि पंजाब पुलिस ने यह ठीक नहीं किया और इसका बदला लिया जाएगा. उसने यह भी लिखा है कि इसे सिर्फ धमकी ना समझा जाए. उधर पंजाब पुलिस ने भी कहां है कि जैसे विकी गोंडर और प्रेमा लाहौरिया को खत्म किया गया वैसे ही पंजाब से नशा और गैंगवार को जड़ से खत्म किया जाएगा.
दिसंबर 2017 में पंजाब पुलिस को खबर मिली थी कि प्रेमा लाहौरिया अपने नानके परिवार के पास छिपकर ठहरा हुआ है. लेकिन जब तक पुलिस पहुंची प्रेमा लाहौरिया वहां से फरार हो चुका था. इसी वजह से उसके नानके परिवार के लोगों पर आरोपी को पनाह देने के लिए उन पर केस दर्ज किया गया था. आपको बता दें कि 5 साल पहले प्रेमा लाहौरिया की शादी हुई थी, पर शादी के कुछ दिनों बाद ही वह फरार चल रहा था.