JAIPAL BHULLAR Real storys


दोस्तों जयपाल भुल्लर का रियल नेम मनजीत सिंह है. इसके पिता पंजाब पुलिस के रिटायर्ड एस.आई. है. जयपाल हैमर थ्रो का नेशनल लेवल का प्लेयर था. जयपाल और शेरा की दोस्ती स्कूल के दिनों से थी. दोनों एक ही जिम जाते थे तथा दोनों का सपना भी एक जैसा ही था. जयपाल के पिता एक पुलिस थे, इसके बावजूद उन्हें अपने बेटे को समझने में देर हो गई. जब जयपाल के पिता को उनके बेटे की गलत संगत की ख़बर लगी तो वह उसे अपने साथ रखना शुरू कर दिए, जहां भी बदली होती जयपाल को अपने साथ ले जाते.

इसी दौरान एक समय वह भी आया जब जयपाल के पिता को प्रमोशन कोर्स के लिए 6 महीने के लिए फिलोर पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी जाना पड़ा. इसी दौरान जयपाल पर पहला केस दर्ज हुआ और वह जुर्म की दुनिया में बढ़ता चला गया. एक समय ऐसा भी आया जब जयपाल की करतूतों की वजह से पुलिस को जयपाल के पूरे परिवार के साथ शख्ती करनी पड़ी. पुलिस वालों ने जयपाल के माता पिता तथा उसके छोटे भाई को बहुत टॉर्चर किया.

इस समय तक लुधियाना, भटिंडा और चंडीगढ़ की जेलों में जयपाल का आना-जाना आम बात हो गई थी. उस पर हत्या डकैती और रॉबरी के 40 से भी ज्यादा केस दर्ज थे. जब वह चंडीगढ़ जेल में था उसी समय उसकी मुलाकात जसविंदर सिंह रॉकी से हुई और इनकी दोस्ती हो गई. एक बार जयपाल के पिता ने उसे बहुत समझाया और उससे गुनाह ना करने का वचन लिया. जयपाल भी उनकी बात मान गया और उसके पिता उसकी जमानत करा कर घर ले गए, पर घर जाने के बाद वह वापस जुर्म की दुनिया में लौट गया.

जयपाल ने शेरा और विक्की गोंडर के साथ मिलकर कई गुनाहों को अंजाम दिया. पंजाब पुलिस में जयपाल के खिलाफ 47 केस दर्ज है. जिसमें होशियारपुर गन हाउस डकैती, मोहाली-पंचकूला तथा कोटा में बैंक डकैतियां, सुक्खा काहलवां और  सुखदेव सिंह की हत्या जैसे अपराध शामिल हैं. जयपाल का सबसे करीबी साथी चंदू फिरोजपुर जेल में बंद है. वह वहीं से कॉन्ट्रैक्टर लोगों से वसूली का धंधा चला रहा था. जिसकी रिपोर्ट सेना के खुफिया विभाग में जून 2016 में हाईकमान को भेजी थी. जयपाल का ड्रग रैकेट में भी कनेक्शन था.

कुख्यात गैंगस्टर जसविंदर सिंह रॉकी की हत्या के बाद गैंगस्टर लोगो में फ़ेसबुक पर शुरू हुई जिम्मेदारी लेने की चर्चाओं को उस समय विराम लग, गया जब कुख्यात गैंगस्टर और हाईवे रॉबर गैंग सरगना जयपाल भुल्लर ने अपनी फेसबुक पोस्ट अपडेट कर हत्या की जिम्मेदारी ले ली. जयपाल के जिम्मेदारी लेने और चश्मदीद परमपाल और हरप्रीत सिंह के बयान के बाद पुलिस ने जयपाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था. दोस्तों तो कुछ ऐसी है जयपाल भुल्लर की कहानी.